न्यूजीलैंड का सफाया करने उतरेगा भारत, कोलकाता में रविवार को आखिरी T20

कोलकाता
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो मैच जीतने के बावजूद कप्तान रोहित शर्मा अपने आक्रामक तेवर नहीं छोड़ेंगे, लेकिन रविवार को तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में रिजर्व खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।

दुनिया भर में अनेक निजी लीगों के कारण द्विपक्षीय टी-20 श्रृंखलाओं की चमक कम हो रही है, लेकिन विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद इस श्रृंखला को जीतने से भारत के जख्मों पर मरहम लगेगा।

दूसरी ओर विश्व कप सेमीफाइनल के बाद से दो सप्ताह के भीतर पांच मैच खेलने वाली न्यूजीलैंड टीम के लिये यह मैच औपचारिकता मात्र है। इतने बेरहम शेड्यूल और कप्तान केन विलियमसन की गैर मौजूदगी के कारण 0-3 से हार की कगार पर पहुंची कीवी टीम का मानमर्दन तो हुआ होगा, लेकिन द्विपक्षीय श्रृंखलाओं के नतीजे से उतना फर्क नहीं पड़ता।

जयपुर और रांची में जीतने के बाद भारतीय टीम श्रृंखला अपने नाम कर चुकी है लेकिन ‘क्लीन स्वीप’ करने के लिये ईडन गार्डन से बेहतर जगह नहीं हो सकती। बतौर पूर्णकालिक टी-20 कप्तान रोहित की यह पहली श्रृंखला है, जिसमें पहले दोनों टॉस उन्होंने जीते, इससे हालात का फायदा उठाने में मदद मिली और गेंदबाजों तथा बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *