टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में होगी भिड़ंत
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार शाम इस टी-20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। जीतने वाली टीम 14 नवंबर को फाइनल में न्यूजीलैंड से खेलेगी।
वेस्टइंडीज में हुए 2010 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी इन दोनों टीमों के बीच मैच हुआ था। उसमें लगभग डेढ़ मुकाबले तक पाकिस्तान की टीम हावी थी, लेकिन इसके बाद माइक हसी ने बेमिसाल पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी और पाकिस्तान का लगातार दो साल टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना अधूरा रह गया था।
ICC टूर्नामेंट के नॉकआउट में कभी पाकिस्तान से नहीं हारा ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक ICC नॉकआउट मैचों में पाकिस्तान से एक भी मैच नहीं हारा है। ऐरन फिंच की टीम इस रिकॉर्ड को बरकरार रखने की कोशिश करेगी। पाकिस्तान ने इस वर्ल्ड कप में कई पुरानी परंपराएं तोड़ी हैं। इसलिए उसे यकीन होगा कि वह एक बार फिर उलट फेर कर सकता है। पाकिस्तान इससे पहले वर्ल्ड कप में भारत से नहीं जीता था। पहली बार उसने 10 विकेट से जीत हासिल की।
लय में है ऑस्ट्रेलियाई टीम
इस विश्व कप से पहले फिंच और डेविड वॉर्नर की फॉर्म अच्छी नहीं थी, लेकिन उन्होंने अब तक टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है। शुरुआती मैचों में भटकने के बाद मिचेल मार्श ने भी फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं। मिचेल स्टार्क की अगुआई में तेज गेंदबाजों ने भी अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जम्पा भी जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं।