फाल्गुनी नायर लंबी अवधि के हिसाब से नायका के शेयरों को मान रही हैं काफी फायदेमंद

नई दिल्ली
Nykaa IPO: ब्यूटी और फैशन रिटेलर नायका (Nykaa) का IPO बुधवार को लिस्टिंग के बाद निवेशकों को मालामाल कर चुका है। जोमैटो (Zomato) और सोना कॉमस्टार (Sona Comstar) के बाद Nykaa इस साल का तीसरा सबसे बड़ा आईपीओ (IPO) है। बुधवार को 83 फीसदी से अधिक प्रीमियम पर लिस्टिंग के बाद Nykaa के IPO में भाग लेने वाले निवेशक मालामाल हो चुके हैं।लिस्टिंग पर ही कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

ग्लोबल निवेशक की पसंद में शामिल
nykaa की संस्थापक फाल्गुनी नायर ने ईटी से एक खास बातचीत में कहा कि करीब 120 निवेशकों से मिलने के बाद उन्होंने नायका को शेयर बाजार में लिस्ट कराने का फैसला किया। ग्लोबल इन्वेस्टर वास्तव में लंबी अवधि के लिए क्वालिटी शेयरों में निवेश करने वाले HNI हैं। इन निवेशकों को नायका की स्थापना से लेकर इसके कारोबार तक के बारे में जानकर काफी दिलचस्पी पैदा हुई और उन्होंने कंपनी में निवेश करने का फैसला किया।

नायका के वैल्युएशन के बारे चिंता पर नायर ने कहा कि nykaa के कारोबार की प्रकृति के हिसाब से इसके मूल्यांकन की चिंता सही नहीं है। नायर ने कहा कि Nykaa की स्थापना उसे बेचने के लिए नहीं की गई है। कंपनी के कामकाज के लिहाज से यह शेयर बाजार में लंबी रेस के लिए उतरी है। निजी बाजार में Nykaa के लिए हमें अधिक पैसे मिल सकते थे, बावजूद उसके हमने इसे शेयर बाजार में लिस्ट कराने का फैसला किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *