आर्यन खान ने NCB दफ्तर में बिताए डेढ़ घंटे
ड्रग्स केस में फंसे बॉलिवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान शुक्रवार 5 नवंबर को हाजिरी लगाने के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के ऑफिस पहुंचे। आर्यन खान को बॉम्बे हाई कोर्ट से मिली जमानत में यह शर्त रखी गई है कि उन्हें हर शुक्रवार को 11 से 2 बजे के बीच एनसीबी की दफ्तर में हाजिरी लगानी है। आर्यन इसी शर्त के तहत एनसीबी ऑफिस पहुंचे थे। ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल आ रहा होगा कि आखिर एनसीबी ऑफिस में क्या किया?
लगभग सुबह साढ़े 11 बजे अपने घर मन्नत से निकलने के बाद आर्यन 12 बजे के आसपास एनसीबी के ऑफिस पहुंच गए। इसके बाद आर्यन लगभग 1 घंटे से कुछ ज्यादा समय तक एनसीबी के ऑफिस में ही मौजूद रहे। आर्यन को एनसीबी के ऑफिस में जाकर वहां रजिस्टर में हाजिरी लगाई। इस पूरे समय आर्यन के साथ उनके वकील मौजूद रहे। एनसीबी के अधिकारियों ने इस दौरान आर्यन से कुछ सवाल भी पूछे। हालांकि, सवाल क्या थे और आर्यन ने उनका कितना जवाब दिया, इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है। कानून के मुताबिक, आर्यन को यह अधिकार है कि वह अपनी मर्जी से जवाब दें। ऐसा इसलिए कुछ सवाल ऐसे आपत्तिजनक भी हो सकते हैं, जिनके जवाब देना वह सही न समझे।