केएल राहुल ने बताया, क्या हैं माही के ड्रेसिंग रूम में होने के मायने
दुबई
केएल राहुल ने अगले कुछ दिनों के लिए अपने लिए जो लक्ष्य तय किए हैं उनमें महेंद्र सिंह धोनी की भारतीय टीम के मेंटॉर (मार्गदर्शक) के तौर पर हर सलाह का पूरा फायदा उठाना भी शामिल है। इस सलामी बल्लेबाज का मानना है कि धोनी की ड्रेसिंग रूम में उपस्थिति से शांति की भावना बनी रहती है।
भारत टी-20 विश्व कप में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा जिसमें राहुल का रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करना तय है। राहुल का मानना है कि धोनी से बेहतर ‘मेंटॉर’ कोई नहीं हो सकता।
इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में अर्धशतक बनाने वाले राहुल ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘निश्चित तौर पर महेंद्र सिंह धोनी की टीम में वापसी से बहुत अच्छा लग रहा है क्योंकि हम उनकी अगुवाई में खेले हैं और जब वह हमारे कप्तान थे तब भी हम उन्हें एक मेंटर की तरह देखते थे।’
उन्होंने कहा, ‘जब वह कप्तान थे तो हमें उनका ड्रेसिंग रूम में होना अच्छा लगता था। उनकी उपस्थिति से बनने वाली शांति की भावना हमें पसंद है। हम सभी मदद के लिए उनकी तरफ देखते थे। उनका यहां होना शानदार है।’
राहुल ने कहा, ‘इससे हमें शांति की भावना का अहसास होता है। हमने पहले दो से तीन दिन उनके साथ बिताने का पूरा आनंद लिया है। मैं उनसे क्रिकेट, कप्तानी और क्रिकेट से जुड़े प्रत्येक पहलू के बारे में सीख लेना चाहता हूं।’