बघेल के सिर सजा बेस्ट परफॉर्मिंग सीएम का ताज
रायपुर
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देश के बेस्ट परफॉर्मिंग सीएम हैं। आईएएनएस-सीवोटर गवर्नेंस इंडेक्स में इसका खुलासा हुआ है। सर्वे में शासन के मुद्दों पर केंद्र और राज्य सरकारों के गुस्से का आकलन किया गया है। इसके मुताबिक बघेल के खिलाफ लोगों का गुस्सा सबसे कम है।
आईएएनएस-सीवोटर गवर्नेंस इंडेक्स के अनुसार छत्तीसगढ़ के केवल 6 फीसदी वोटर राज्य में बदलाव चाहते हैं। ट्रैकर के अनुसार सभी मुख्यमंत्रियों के बीच सर्वोच्च लोकप्रियता रेटिंग प्राप्त हुई है।
ताज्जुब यह है कि छत्तीसगढ़ लोग अपने विधायकों और यहां तक कि केंद्र सरकार से नाराज हैं। सर्वे में शामिल राज्य के 44.7 फीसदी वोटर्स ने केंद्र सरकार से नाराजगी जताई। वहीं, 36.6 फीसदी वोटर राज्य सरकार से नाराज हैं, लेकिन मुख्यमंत्री के खिलाफ लोगों की नाराजगी सबसे कम है।
सर्वे करने वाली एजेंसी के मुताबिक मुख्यमंत्री बनने के करीब तीन साल बाद भी बघेल की लोकप्रियता बने रहने का बड़ा कारण उनकी सरकार की कल्याणकारी योजनाएं हैं। लिंग समानता के क्षेत्र में भी उनके काम को लोग अच्छा मानते हैं। एजेंसी ने कहा है कि बघेल की निर्णय लेने की क्षमता और सीईओ वाली कार्यशैली लोगों को पसंद आ रही है।