बाजवा की इमरान को दो टूक- सैन्य मामलों से दूर रहे सरकार

इस्लामाबाद
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के नए प्रमुख की नियुक्ति के बाद से इमरान खान और सेना के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार रात को इस बाबत एक लंबी मीटिंग चली लेकिन दरार कम होने के बजाय बढ़ती नजर आई। बैठक में पाकिस्तान सेना के प्रमुख जनरल बाजवा ने इमरान खान को साफ कर दिया कि सरकार सेना के मामलों में हस्तक्षेप नहीं कर सकती है। पूरा मामला तब शुरू हुआ जब पिछले महीने लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम को आईएसआई का नया डीजी नियुक्त किया गया। खबरों के मुताबिक इमरान खान इससे खुश नहीं हैं।

न्यूज 18 की खबर के मुताबिक इमरान खान चाहते हैं कि पूर्व आईएसआई चीफ ले. जनरल फैज हमीद दिसंबर तक अपने पद पर बने रहें लेकिन बाजवा ने इसके लिए साफ इनकार कर दिया है। उन्होंने इमरान खान से कहा है कि हमीद डीजी आईएसआई के पद पर अधिकतम 15 नवंबर तक ही रह पाएंगे। बाजवा ने इमरान खान से कहा है कि सरकार को सैन्य मामलों में दखल नहीं देना चाहिए।

बाजवा ने ठुकरा दिए इमरान के सुझाव
एक दूसरे बयान में जनरल बाजवा ने इमरान खान से कहा कि सिर्फ इसलिए कि उनके और हमीद के ‘संबंध’ अच्छे हैं, उन्हें हमेशा के लिए डीजी आईएसआई के पद पर नहीं रखा जा सकता। हालांकि कुछ खबरें विवाद के खत्म होने का भी दावा कर रही हैं। कहा जा रहा है कि जनरल अंजुम की नियुक्ति की औपचारिकताओं को लेकर कुछ गलतफहमियां थीं। सूत्रों का कहना है कि सोमवार की बैठक में इमरान खान ने आईएसआई की संरचना में बदलाव को लेकर कुछ सुझाव दिए लेकिन जनरल बाजवा ने उन्हें स्वीकार नहीं किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *