पीएम मोदी ने ‘रामायण’ के ‘रावण’ अरविंद त्रिवेदी के निधन पर जताया शोक

रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की ‘रामायण’ (Ramayan) में रावण का किरदार निभाने वाले मशहूर ऐक्टर अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi) का मंगलवार रात हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया। वहीं हाल ही ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के ‘नट्टू काका’ (Nattu Kaka) यानी घनश्याम नायक (Ghanshyam Nayak) भी चल बसे। सिनेमा और टीवी इंडस्ट्री की इन दो मशहूर हस्तियों के जाने से जहां फैन्स को झटका लगा है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी शोक व्यक्त किया है।

अरविंद त्रिवेदी ने अपने करियर में 300 फिल्मों के अलावा कई टीवी सीरियलों में काम किया। वह गुजराती सिनेमा का भी अहम हिस्सा रहे। ऐक्टिंग के अलावा अरविंद त्रिवेदी ने राजनीति में भी किस्मत आजमाई थी। वह साल 1991 में गुजरात के साबरकांठा लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े और जीतकर संसद पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *