लखीमपुर खीरी की घटना पर भूपेश बघेल के साथ खड़े हैं टीएस सिंहदेव

रायपुर
लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर सियासत तेज है। छत्तीसगढ़ सीएम लखीमपुर की घटना का विरोध किया है। उन्हें लखीमपुर खीरी जाने की अनुमति नहीं मिली है। इस बीच उन्हें स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का भी साथ मिला है। टीएस सिंह देव ने भी लखीमपुर खीरी की घटना का विरोध किया है।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि प्रियंका गांधी और दीपेंद्र हुड्डा को अवैध रूप से रोकने की कोशिश के बाद यूपी सरकार ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को अनुमति नहीं देने का आदेश जारी किया है। वह लखनऊ पहुंच चुके हैं। टीएस सिंहदेव ने कहा कि बीजेपी ऐसे दिखावा कर रही है, जैसे यूपी एक तानाशाह के अधीन एक अधिनायकवादी राज्य है।

वहीं, भूपेश बघेल ने कहा है कि यूपी की सरकार मुझे राज्य में न आने देने का फरमान जारी किया है। क्या यूपी में नागरिक अधिकार स्थगित कर दिए गए हैं। अगर धारा 144 लखीमपुर में है तो लखनऊ उतरने से क्यों रोक रही है तानाशाह सरकार? सीएम ने कहा कि इस देश में मौलिक अधिकार का हनन किया जा रहा है। प्रियंका गांधी को बिना गिरफ्तारी वारंट के रोका गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *