क्या चीन की तरह भारत में भी पैदा होगा बिजली संकट
नई दिल्ली
electricity Crisis: चीन में इन दिनों बिजली का गंभीर संकट चल रहा है। कोयले की कमी की वजह से चीन के पावर प्लांट में बिजली नहीं बना पा रही है जिससे चीन में फैक्ट्री के साथ-साथ लोगों के घरों में दी जाने वाली बिजली का भी संकट खड़ा हो गया है। कुछ इसी तर्ज पर भारत में भी कोयले की कमी महसूस की जा रही है। कोयले की कमी की वजह से भारत के कई पावर प्लांट में बिजली का उत्पादन ठप पड़ने की आशंका है।
इसके बाद देश की सबसे बड़ी कोयला खनन कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड सरकार के निशाने पर आ गई है। केंद्र की मोदी सरकार बार-बार कोल इंडिया को चेतावनी दे रही है कि बिजली बनाने वाले संयंत्र में कोयले की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। कोयले से बिजली बनाने वाले संयंत्र में कोयले की किल्लत की वजह से बिजली के उत्पादन पर असर पड़ रहा है। आशंका है कि बिजली उत्पादन ठप होने की वजह से भारत में भी चीन जैसा बिजली संकट पैदा हो सकता है।
20 रुपये यूनिट बिकी बिजली
केंद्रीय एजेंसी सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी के आंकड़ों के अनुसार देश के 72 थर्मल पावर प्लांट में 8817 मेगावाट बिजली का उत्पादन ठप पड़ चुका है। देश में बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है। इस वजह से पावर एक्सचेंज में 10000 मेगावाट बिजली की ट्रेडिंग ₹20 प्रति यूनिट के हिसाब से की जा रही है।