एक दिन में 6531.47 करोड़ रुपये बढ़ी मुकेश अंबानी की दौलत

नई दिल्ली
मंगलवार को शेयर बाजार (Stock Market) की उड़ान पर तो ब्रेक लग गया और यह 60000 के रिकॉर्ड हाई से नीचे आ गया। लेकिन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries LTD) के शेयर में तेजी बरकररार रही और इसने मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में और इजाफा कर दिया। मंगलवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत 22.85 रुपये या 0.90 फीसदी के उछाल के साथ 2548.05 रुपये पर पहुंच गई। पूरे दिन के कारोबार में शेयर 52 सप्ताह के उच्च स्तर 2565 रुपये पर पहुंच गया था।

एक दिन पहले ही रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर में जबर्दस्त तेजी की वजह से कंपनी का मार्केट कैप (RIL Market Cap) बढ़कर 17 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया था। मंगलवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 16,15,321.80 रुपये दर्ज किया गया।

अब कितनी हो गई मुकेश अंबानी की दौलत
फोर्ब्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी की दौलत एक दिन में 88 करोड़ डॉलर (6531.47 करोड़ रुपये) या 0.90 फीसदी बढ़कर 98.3 अरब डॉलर हो गई है। फोर्ब्स ने मुकेश अंबानी को आज का दूसरा सबसे बड़ा विनर घोषित किया है। फोर्ब्स की रियल टाइम बिलियेनियर्स लिस्ट में मुकेश अंबानी 10वें पायदान पर हैं। वहीं ब्लूमबर्ग बिलियेनियर इंडेक्स की लिस्ट में अंबानी 11वें पायदान पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *