अतीक अहमद पहुंचा प्रयागराज, रात भर नैनी जेल में रहेगा
माफिया अतीक अहमद का काफिला प्रयागराज पहुंचा। अतीक रात भर नैनी सेंट्रल जेल में गुजारेगा। कल यूपी पुलिस अतीक को CJM कोर्ट में पेश करेगी और कस्टडी रिमांड मांग करेगी।
माफिया अतीक अहमद को यूपी पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच लेकर प्रयागराज पहुंची। अतीक रात भर प्रयागराज के नैनी सेंट्रल में रहेगा। यूपी पुलिस कल अतीक को CJM कोर्ट में पेश करेगी और कस्टडी रिमांड की मांग करेगी। कल शाम को यूपी पुलिस अतीक को गुजरात के साबरमती जेल से लेकर निकली थी।
अतीक अहमद को उमेश पाल मर्डर केस में पेशी के लिए प्रयागराज लाया जा रहा है। हालांकि आज इस केस में पेशी नहीं हो पाई। इस वजह से अतीक अहमद को नैनी जेल में रखा गया है। अफसरों ने अतीक के आने से पहले ही नैनी जेल का निरीक्षण किया है।