इजरायली खुफिया एजेंसी ने उड़ाई एर्दोगन की नींद
तुर्की में एक जासूसी गिरोह का भंडाफोड़ होने के बाद बवाल मचा हुआ है। तुर्की की मीडिया ने दावा किया है कि इस गिरोह ने देश के कई डिफेंस सीक्रेट को चुराया है। रिपोर्ट्स में इस जासूसी गिरोह का संबंध इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद से जोड़ा गया है। यह भी कहा गया है कि मोसाद ने तुर्की की डिफेंस इंडस्ट्री और नौसेना से जुड़े कई खुफिया दस्तावेज इजरायल पहुंचाए हैं।
संवेदनशील डेटा और ड्रोन टेक्नोलॉजी चोरी का दावा
तुर्की के दैनिक समाचार पत्र येनी सफाक के कॉलमिस्ट बुलेंट ओराकोग्लू ने दावा किया है कि इस जासूरी गिरोह का संचालन मोसाद कर रहा था। उन्होंने बताया कि इस मामले में कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इनके ऊपर रिश्वतखोरी, निविदाओं के बारे में संवेदनशील डेटा की चोरी और तुर्की निर्मित ड्रोन के बारे में जानकारी साझा करने के मामलों की जांच चल रही है।
आरोपी को इजरायली डिफेंस इंडस्ट्रीज का करीबी बताया
उन्होंने दावा किया कि पकड़े गए पांच लोगों में से एक का नाम एम्रे एल्प दुरमाज था। दुरमाज कथित तौर पर अपने संबंधों के माध्यम से इजरायली रक्षा कंपनियों इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्री (IAI) और इजरायली मिलिट्री इंडस्ट्रीज सिस्टम्स (IMI) से जुड़ा था। हालांकि, उनके आरोपों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो सकी है। इजरायल ने भी इन आरोपों पर कोई जवाब नहीं दिया है।