गेंदबाज ने फेंकी IPL 2021 की सबसे तेज गेंद
नई दिल्ली
आईपीएल 2020 के ऑक्शन में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नोर्त्जे को कोई खरीददार नहीं मिला था। उस समय इस पेसर ने अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखा था। लेकिन इसके बाद इस बोलर्स की किस्मत ऐसी पलटी और दिल्ली कैपिटल्स ने टूर्नामेंट अपना नाम वापस लेने वाले इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स की जगह अपने साथ जोड़ा।
उस सीजन नोर्त्जे (Anrich Nortje) ने 12 मैचों में कुल 22 विकेट अपने नाम किए थे। वह दिल्ली कैपिटल्स के टीम साथी कगीसो रबाडा के बाद सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए थे। हालांकि इसके बावजूद नोर्त्जे को आईपीएल 2021 में 8 मैचों के बाद प्लेइंग इलेवन में जगह मिली और इस पेसर ने इस मौके को बखूबी भुनाया।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बुधवार को खेले गए मुकाबले में नोर्त्जे ने अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी से सबको हैरान कर दिया। उन्हें शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में नोर्त्जे ने विस्फोटक डेविड वॉर्नर और केदार जाधव के विकेट हासिल किए। उन्होंने इस दौरान अपने 4 ओवर के कोटे में सिर्फ 12 रन खर्च किए। इस दौरान उनकी इकोनॉमी 3 की रही।