124 माह में पैसा डबल और 100% सेफ, डाकघर की इस स्कीम की है गारंटी
हर कोई चाहता है कि उसे सेविंग्स (Savings) पर अच्छा रिटर्न (Good Return) मिले और पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहे। इस मामले में डाकघर की सेविंग्स स्कीम्स (Post Office Savings Schemes) खरी उतरती हैं। डाकघर में जमा पैसों पर सॉवरेन गारंटी होती है, इसलिए किसी भी लिमिट तक पैसा पूरी तरह सेफ रहता है। पोस्ट ऑफिस की एक स्कीम ऐसी है, जो निश्चित वक्त में पैसा डबल करने की गारंटी देती है। यह स्कीम है किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra)।
क्या है KVP स्कीम
किसान विकास पत्र को मिनिमम 1000 रुपये में लिया जा सकता है। मैक्सिमम निवेश की कोई लिमिट नहीं है। किसान विकास पत्र (KVP) को जारी होने के ढाई साल बाद भुनाया जा सकता है। KVP को सिंगल या जॉइंट में, 10 साल से अधिक उम्र के नाबालिग और दिमागी रूप से कमजोर व्यक्ति के नाम पर लिया जा सकता है। इसे किसी भी डिपार्टमेंटल पोस्ट ऑफिस से खरीद सकते हैं।
चूंकि किसान विकास पत्र स्मॉल सेविंग्स स्कीम (Small Savings) में आता है, इसलिए इसकी ब्याज दर हर तिमाही पर तय होती है। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में अभी सालाना 6.9 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। यह ब्याज दर 1 अप्रैल 2020 से लागू है। किसान विकास पत्र स्कीम में निवेश करने पर आपका पैसा 124 महीने (10 साल और 4 महीने) की अवधि में डबल हो जाएगा।