प्रो कबड्डी:दिल्ली टीम पहली बार फाइनल में
नवीन कुमार के शानदार प्रदर्शन से दबंग दिल्ली ने बुधवार को यहां गत चैंपियन बेंगलुरु बुल्स को 44-38 से हराकर पहली बार प्रो कबड्डी लीग के फाइनल में जगह बनाई। दिल्ली की टीम ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया। टीम की ओर से नवीन ने 15 रेड अंक बनाए जबकि अनिल कुमार ने चार टैकल पॉइंट्स जुटाए।दिल्ली की टीम ने अच्छी शुरुआत की और हाफ टाइम तक 26-18 से आगे थी। दूसरे हाफ में बेंगलुरु की टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन हार से नहीं बच सकी।