Realme Buds Q2 की शुरुआती कीमत 2,499 रुपये
आज के समय में True Wireless Earbuds काफी ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं, जिसके चलते निर्माता कंपनियां नए-नए ईयरबड्स लॉन्च करती रहती हैं। हर कंपनी एक दूसरे से आगे निकलने के लिए कम दामों में फीचर्स की पेशकश कर रही हैं। ट्रू वायरलेस ईयरबड्स में यूजर्स अक्सर एक्टिव नॉयज कैंसलेशन फीचर को तलाशते हैं। पहले तो यह सिर्फ प्रीमियम ईयरबड्स में ही मिलता था, लेकिन अब कंपनियों ने इसे बजट ईयरबड्स में भी देना शुरू कर दिया है। यहां मार्केट में मौजूद ट्रू वायरलेस ईयरबड्स Realme Buds Q2, Oppo Enco W51, Realme Buds Air Pro, Realme Buds Air 2, Dizo GoPods, Noise Buds Solo, Boat Airdopes 501 और Ptron Basspods 992 हैं जो कि कम दामों में एक्टिव नॉयज कैंसलेशन फीचर से लैस हैं।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Realme Buds Q2 में 25dB तक एक्टिव नॉयज कैंसलेशन (ANC) दिया गया है। इसमें एक ट्रांसपेरेंसी मोड भी दिया गया है जो कि यूजर्स को एक क्लिक में एंबिएंट साउंड सुनने में सक्षम बनाता है। इस वायरलेस ईयरबड में कॉल के लिए ड्यूल माइक नॉइस कैंसिलेशन दिया गया है। सेफ्टी के लिए वाटर-रेसिस्टेंट हैं। यह ईयरबड्स कुल 28 घंटे म्यूजिक प्लेबैक के साथ आते हैं। चार्जिंग की बात करें तो यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस हैं। कीमत की बात की जाए तो Realme Buds Q2 की शुरुआती कीमत 2,499 रुपये है।