कोरोना से ठीक होने के बाद जोड़ो के दर्द का अटैक
हैदराबाद
दुनिया भर के लोग कोरोना की मार झेल रहे हैं। कोविड-19 की वैक्सीन भले ही आ गई हो, लेकिन अभी इसके संक्रमण के चंगुल से छुटने के बाद भी लोगों पर विपरीत असर देखने को मिल रहा है। दरअसल कोरोना संक्रमित लोगों के जोड़ों पर लंबे समय तक असर पड़ सकता है। डॉक्टरों ने बताया कि संक्रमण से उबरने के बाद भी कई लोगों ने हड्डियों, खासकर जोड़ों में कमजोरी या दर्द की शिकायत की है।
शुरूआती दिनों में यह देखा गया था कि कोरोनावायरस श्वसन प्रणाली को प्रभावित करेगा, उसके बाद हृदय, मस्तिष्क और अन्य अंगों पर प्रभाव पड़ेगा। अब यह देखा जा रहा है कि कोविड-19 संक्रमण से ठीक होने के बाद कम से कम 20-30 प्रतिशत पीड़ितों को जोड़ों के दर्द से पीड़ित होने की संभावना है।
किन लोगों में देखने को मिल रही ज्यादा परेशानी?
कोविड-19 से संक्रमित मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टरों के मुताबिक जोड़ों के दर्द की शिकायत करने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। यह समस्या उन मरीजों में ज्यादा देखने को मिल रही है, जिन्हें सांस फूलने या गंभीर संक्रमण से उबरने के लिए वेंटिलेटर पर रखना पड़ा था।