काबुल एयरपोर्ट के नजदीक फिर हुआ धमाका, घर पर रॉकेट गिरने से दो लोगों की मौत
काबुल
काबुल एयरपोर्ट के नजदीक स्थित रिहायशी इलाके में जोरदार धमाका हुआ है। स्थानीय रिपोर्ट के अनुसार, इस धमाके में दो लोगों के मारे जाने की खबर है। यह धमाका काबुल की 11 सिक्योरिटी डिस्ट्रिक्ट में हुआ है। सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो शेयर हो रहे हैं, जिसमें धमाके वाली जगह से धुआं उठते हुए दिखाई दे रहा है। आज ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने काबुल में और अधिक आतंकी हमले होने का अंदेशा जताया था।
धमाके में एक घर हुआ बर्बाद
प्रारंभिक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह विस्फोट एक रॉकेट गिरने के कारण हुआ है। इसकी चपेट में आने से एक घर पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। तालिबान के लड़ाके और कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि विस्फोट किसी हमले के कारण हुआ था या कोई दुर्घटना हुई थी। पीड़ितों में महिलाओं और बच्चे शामिल हैं।