कबीर खान ने कहा था मुगल असली राष्ट्र निर्माता; मनोज मुन्तशिर बोले मुगल डकैत थे
इंडस्ट्री में इन दिनों एक नई बहस शुरू हो गई है। हाल ही में डायरेक्टर कबीर खान ने एक इंटरव्यू में मुग़लों को असली राष्ट्र निर्माता कहा था। उन्होंने यह भी कहा था की वे उन फिल्मों की रिसपेक्ट नहीं कर सकते जिनमें मुग़लों को गलत ढंग से दिखाया जाता है। इस बयान के बाद गीतकार मनोज मुन्तशिर ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने मुगलों की तुलना डकैतों से की।
मनोज ने अकबर, जहांगीर और हुमायूं को डाकू कहा। इसके बाद ऋचा चड्ढा, नीरज घेवान ने मनोज की आलोचना की।
ऐसे रहे इंडस्ट्री के लोगों के रिएक्शन
मसान और गीली पुच्ची जैसी फिल्मों के निर्देशक नीरज घेवान ने लिखा, “जातिवाद से लदी कट्टरता!” ऋचा चड्ढा ने नीरज के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “चापलूसी। खराब कविता, देखने योग्य नहीं। कलम नाम भी छोड़ देना चाहिए। जिस चीज से आप इतनी नफरत करते हैं उसका लाभ क्यों उठाएं।”
- पटकथा लेखक मयूर पुरी ने ट्वीट किया, “घृणा बीज क्यों, मनोज भाई? किसी भी देश का पूरी तरह से गुलाबी इतिहास नहीं है। पर लेखकों को आग लगने का नहीं, आग बुझाने का काम करना चाहिए। कृपया बुरा न मानें, लेकिन मैं थोड़ा निराश हूं कि आप इस तरह का काम कर रहे है।”
- गीतकार और कवि हुसैन हैदरी ने लिखा है कि यह पहली बार नहीं है जब मनोज नफरत या झूठ फैला रहे।