छत्तीसगढ़फीचर्ड

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की घोषणा मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के नाम से जाएगा प्रस्तावित मनेंद्रगढ़ जिला

घोषणा के पांच दिन के अंदर ही प्रस्तावित जिलों के नाम बदल दिए गए। मनेंद्रगढ़ जिला अब मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरपुर के नाम से जाना जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को इसकी घोषणा की। सक्ती अौर मनेंद्रगढ़ से आए लोगों के प्रतिनिधिमंडल के बीच मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने दोनों नव घोषित जिलों से आए लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा, नया जिला बनने से वहां के नागरिकों का माटी के प्रति प्रेम देखने को मिल रहा है। नए जिले के निर्माण के साथ-साथ इन जिलों में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार सहित सभी क्षेत्रों में विकास के काम तेजी से होंगे। मुख्यमंत्री ने मनेन्द्रगढ़वासियो की मांग और उनकी भावनाओं को देखते हुए नव घोषित मनेन्द्रगढ़ जिले का नाम मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर किए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ भौगोलिक दृष्टि से देश का 9वां बड़ा राज्य है। कई क्षेत्रों में विरल आबादी है। इसके कारण शासकीय योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने में कई प्रकार की दिक्कत आती है। उन्होंने कहा कि राज्य में प्रशासन और आम जनता के बीच की दूरी कम करने और प्रशासनिक कसावट लाने के लिए नए जिलों का गठन किया गया है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा, सक्ती और मनेन्द्रगढ़ के नागरिकों का वर्षों पुराना सपना मुख्यमंत्री ने पूरा किया है। मुख्यमंत्री ने अपने ढाई साल के कार्य काल में पांच जिलों की सौगात दी। कार्यक्रम को मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल, भरतपुर-सोनहत विधायक और सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो ने भी सम्बोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *