U-19 वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन उन्मुक्त चंद ने लिया भारतीय क्रिकेट से संन्यास
नई दिल्ली
भारत के पूर्व अंडर-19 विश्व कप विजेता कप्तान उन्मुक्त चंद ने शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। पूर्व अंडर -19 कप्तान ने ट्विटर पर एक लंबा नोट साझा करते हुए पुष्टि की कि वह भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं, लेकिन दुनियाभर में अवसरों का लाभ उठाने के लिए तैयार हैं।
चंद ने नोट में लिखा- पिछले कुछ वर्षों में जिस तरह से चीजें हुई थीं, उससे मैं अंदर से शांत नहीं था। मैं फिर भी उम्मीद की किरण देखता हूं और यादगार स्मृतियों के साथ बीसीसीआई को अलविदा कहता हूं तथा दुनिया भर में बेहतर मौकों की तलाश करूंगा। पूर्व अंडर-19 कप्तान ने लिखा, ‘क्रिकेट दुनिया भर में खेला जाता है और भले ही मतलब बदल जाए लेकिन अंतिम लक्ष्य हमेशा वही रहता है – जो शीर्ष स्तर पर क्रिकेट खेलना है।’
उन्होंने बीसीसीआई का भी आभार व्यक्त किया और अंडर-19 विश्व कप जीत को अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा पल करार किया। चंद ने लिखा, ‘बीसीसीआई को आभार जिसने मुझ जैसे क्रिकेटर को इतने सारे शिविरों, आयु ग्रुप और सीनियर बोर्ड टूर्नामेंट तथा इंडियन प्रीमियर लीग में खुद को अभिव्यक्त करने और अपना कौशल दिखाने का मंच प्रदान किया।’ उन्होंने लिखा, ‘भारत में मेरी क्रिकेट यात्रा में कुछ शानदार पल रहे जिसमें देश के लिए अंडर-19 विश्व कप जीतना मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा क्षण था।’