अफगानिस्तान पर UNSC की मीटिंग में भारत ने नहीं बुलाया तो भड़का पाक

इस्लामाबाद
अफगानिस्तान के बिगड़ते हालात पर आयोजित संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की बैठक में नहीं बुलाने पर पाकिस्तान ने भारत के ऊपर जमकर खीज निकाली है। दरअसल, भारत इस समय दुनिया के सबसे शक्तिशाली निकाय यूएनएससी की अध्यक्षता कर रहा है। ऐसे में भारत की सहमति के बिना यूएनएससी की मीटिंग में सदस्य देशों के अलावा कोई भी अन्य देश शामिल नहीं हो सकता है। इसी बात पर भड़का पाकिस्तान, भारत को परिषद के नियम-कानून सिखाने लगा। यह बैठक भारत की अध्यक्षता में शुक्रवार शाम को आयोजित की गई थी।

बोला- भारत से निष्पक्षता की उम्मीद नहीं
इस बैठक के कुछ घंटे बाद ही संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि मुनीर अहमद ने मीडिया के सामने भारत की आलोचना शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि भारत ने जानबूझकर पाकिस्तान को यूएनएससी की बैठक में बोलने का मौका नहीं दिया। उन्होंने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में कहा कि हमने भागीदारी के लिए औपचारिक अनुरोध किया था, लेकिन इसे अस्वीकार कर दिया गया। जाहिर है, हम पाकिस्तान के लिए भारतीय अध्यक्ष से निष्पक्षता की उम्मीद नहीं करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *