मनोज बाजपेयी बोले, ‘मैंने सक्सेस से ज्यादा रिजेक्शन और फेलियर देखे हैं
मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘द एम्पायर‘ का ट्रेलर 7 अगस्त को रिलीज कर दिया गया है। लोग इस वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। मल्टी स्टारर वेब सीरीज का ट्रेलर में सभी कलाकारों यानी डीनो मोरिया, कुणाल कपूर, शबाना आजमी, राहुल देव और दृष्टि धामी की झलक देखने को मिली है और सभी ने प्रभावित किया है।
वेब सीरीज ‘द एम्पायर’ के 2 मिनट 38 सेकंड के ट्रेलर में कलाकारों की बेहतरीन ऐक्टिंग के साथ डायलॉग और शानदार सीन ने लोगों का ध्यान खींचा है। ट्रेलर की शुरुआत में एक डायलॉग है, ‘जिंदगी मौत से कितना भी लड़ ले जीत तो आखिर मौत की होती है…।’ वहीं, वेब सीरीज में वॉर सीन देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
जहीरुद्दीन मोहम्मद बाबर के रोल में कुणाल कपूर, ‘मदर ऑफ एंपायर’ के रोल में शबाना आजमी, बाबर की बहन खानजादा के रोल में दृष्टि धामी, शयबानी खान के रोल में डीनो मोरिया नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में जहीरुद्दीन मोहम्मद बाबर और शयबानी खान में खूनी संघर्ष दिख रहा है।