धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। शुरुआती जांच में माना जा रहा था कि सड़क हादसे में उत्तम आनंद की मौत हुई है। मगर सीसीटीवी फुटेज आने के बाद मामला उलझता दिख रहा है। फुटेज से इस बात की आशंका बढ़ गई है कि कहीं न्यायाधीश को ऑटो से धक्का मार कर हत्या तो नहीं कर दी गई? न्यायाधीश उत्तम आनंद हजारीबाग के रहने वाले थे। उनके पिता और भाई हजारीबाग कोर्ट में वकील हैं।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की हादसे में मौत हुई या हत्या की गई? हालांकि ये जांच का मामला है, फिलहाल पुलिस कुछ भी कहने से परहेज कर रही है। सीसीटीवी फुटेज आने के बाद इस मामले की जांच हत्या के एंगल से भी की जा रही है। वहीं, हाई कोर्ट ने जिला जज से पूरे मामले पर रिपोर्ट मांगा है। सीसीटीवी फुटेज आने के बाद हर जुबां पर यह चर्चा जोरों पर है कि उन्हें एक ऑटो ने जानबूझकर टक्कर मारी।
तस्वीर देखने से यह साफ पता चल रहा है जज रोज की तरह मॉर्निंग वॉक करने अपने आवास से गोल्फ ग्राउंड जा रहे थे। रणधीर वर्मा चौक से आगे खाली सड़क पर बिल्कुल बायीं तरफ जॉगिंग कर रहे थे, तभी पीछे से एक ऑटो ने उन्हें धक्का मार दिया। जज साहब सड़क किनारे गिर पड़े और ऑटो चालक उसी रफ्तार से आगे बढ़ गया।