भारत सीमा पर 3 नए एयरबेस बनाएगा चीन
पेइचिंग
लद्दाख में शांति का राग अलाप रहा चीन अरुणाचल प्रदेश से लेकर हिमाचल प्रदेश तक अपनी धोखेबाजी वाली हरकतों से बाज नहीं आ रहा। कुछ दिनों पहले शी जिनपिंग ने तिब्बत का अचानक दौरा किया था। तब कहा गया था कि उनका दौरा बौद्ध धर्म के साथ बाकी चीन को जोड़ने और बौद्ध संस्कृति की संरक्षण के लिए आयोजित किया गया था। लेकिन, अब खुद चीन की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने शी जिनपिंग के दौरे की असली वजह दुनिया के सामने रख दी है। तिब्बत में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के नाम पर चीन भारतीय सीमा पर तीन नए एयरपोर्ट को स्थापित करने जा रहा है। इस परियोजना को मंजूरी जिनपिंग ने तिब्बत दौरे के बीच में दी थी।
चीन की नीयत पर क्यों उठ रहे सवाल?
चीन की मंशा पर सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि जिन इलाकों में इन तीन एयरपोर्ट का निर्माण किया जाना है, वहां लोगों की आबादी एकदम कम है। दूसरी बात यह है कि दशकों से चीन के सताए हुए ये लोग आर्थिक रूप से इतने मजबूत भी नहीं हैं कि हवाई सफर जैसे महंगे विकल्प का प्रयोग कर पाएं। ये तीनों जगह भारतीय सीमा से एकदम करीब है।