जान के मराठी वाले बयान पर कुमार सानू ने मांगी माफी
बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट जान कुमार सानू मराठी को लेकर दिए बयान के बाद से ही विवादों में हैं। इसी बीच चैनल ने भी इस पर माफी मांगी। अब जान के पिता कुमार सानू ने एक वीडियो जारी कर बेटे की इस हरकत पर माफी मांगी है। इस वीडियो के जरिए उन्होंने अपने परिवार से दूर रहने की बात भी सामने आई है।
परिवार से 27 साल से दूर हैं कुमार
वीडियो में कुमार ने कहा कि वे अपने परिवार से 27 साल से दूर रह रहे हैं। इस वीडियो में उन्होंने बेटों की परवरिश करने वाली उनकी मां रीता पर भी सवाल उठाए। इतना ही उन्होंने बालासाहब ठाकरे के साथ अपने व्यवहार का भी जिक्र किया। यह वीडियो टीवी9 की जर्नलिस्ट शिवांगी ठाकुर ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।