अखंड 2’ रिलीज़ से पहले नंदमुरी बालकृष्ण ने थामा ‘ओजी’ का सहारा
मुंबई: अभिनेता नंदमुरी बालकृष्ण इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘अखंड 2’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। इस फिल्म को पहले 25 सितंबर को ही सिनेमाघरों में रिलीज होना था। लेकिन बाद में इसे टाल दिया गया। अब अभिनेता नंदमुरी ने फिल्म की रिलीज डेट को लेकर जवाब दिया है और बताया है कि कब ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है।
बालकृष्ण ने बताया कब रिलीज होगी फिल्म
रिलीज टलने के बाद ‘अखंड 2’ कब रिलीज होगी, इस पर कोई स्पष्टता नहीं है। इसलिए अब बालकृष्ण ने खुद आंध्र प्रदेश विधानसभा में इसकी तारीख की जानकारी दी है। जब विधायकों और मंत्रियों ने बालकृष्ण से ‘अखंड 2’ के बारे में पूछा, तो उन्होंने सभी को पहले पवन कल्याण की ‘ओजी’ देखने के लिए प्रोत्साहित किया, जो आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसके अलावा नंदमुरी बालकृष्ण ने बताया की कि ‘अखंड 2’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इससे पहले यह तारीख राजा साहब के निर्माताओं ने चुनी थी, लेकिन उन्होंने इसे अगले साल संक्रांति पर कर दिया।