देसी-पंजाबी लड़के और लंदन में पली लड़की की रोमांटिक कहानी, ‘नमस्ते लंदन’ 18 साल बाद आ रही है लौट

हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन स्टारर सनम तेरी कसम 7 फरवरी को री-रिलीज की गई थी। ये एक फ्लॉप फिल्म थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर जब इस दोबारा रिलीज किया गया तो ये हिट साबित हुई। लोगों को सालों बाद सरू और इंदर को दोबारा पर्दे पर देखकर पुरानी यादें ताजा हो गईं।

रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने री-रिलीज पर 33 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की। जब यह फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी, तब इसने 9.11 करोड़ रुपये की कमाई की थी और बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी। इस तरह अगर हम री-रिलीज फिल्मों की बात करें तो सनम तेरी कसम अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। इससे पहले तुम्बाड ने लगभग 32 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

वहीं अब, खबर है कि अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर नमस्ते लंदन फिर से रिलीज होने के लिए तैयार है। यह फिल्म होली वीकेंड पर बड़े पर्दे पर आएगी। अक्षय ने खुद अपने फैंस को इसकी जानकारी एक सोशल मीडिया पर दी।

कब रिलीज होगी फिल्म?
एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया,”इस होली, 14 मार्च को बड़े पर्दे पर #नमस्ते लंदन की फिर से रिलीज की घोषणा करते हुए रोमांचित हूं! जादू को फिर से जीने के लिए तैयार हो जाइए – भूलाए ना जाने वाले गाने, बेहतरीन डायलॉग्स और कैटरीना कैफ के साथ रोमांस, सब कुछ फिर से।

फैंस ने जाहिर की खुशी
अब इस खबर के बाद से फैंस अपनी एक्साइटमेंट कंट्रोल नहीं कर पा रहे। एक यूजर ने लिखा, ‘ओह माई गॉड मेरी हमेशा से पसंदीदा फिल्म इस बार सिनेमाघरों में इसे मिस नहीं कर सकता,लव यू अक्की। दूसरे ने कमेंट किया, इस मूवी के आने का सिनेमाघरों में इंतजार रहेगा।’ तीसरे ने कमेंट किया, ‘कड़क’। एक अन्य ने लिखा, ‘ये हुई ना बात।’

इस खबर के बाद से अक्षय और कटरीना के फैंस नमस्ते लंदन की दोबारा रिलीज के लिए बेहद उत्साहित हैं। लेकिन, सवाल यह है कि क्या यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सनम तेरी कसम को मात दे पाएगी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *