महाप्रभु के आभूषण पुरी जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार में किया गया शिफ्ट, 1978 में हुआ था आभूषणों का अंतिम मूल्यांकन
पुरी: भगवान जगन्नाथ के रत्न मूल रत्न भंडार में शिफ्ट कर दिए गए हैं. मंदिर प्रशासन ने पूर्व निर्णय के अनुसार रत्नों को शिफ्ट करने की प्रक्रिया पूरी कर ली है. नियमों के मुताबिक, एक चाबी मंदिर प्रशासन को, एक चाबी गजपति महाराज के प्रतिनिधि को और एक चाबी कोषाध्यक्ष को दी गई है.
रत्नों के जीर्णोद्धार के लिए, 18 जुलाई, 2024 को आंतरिक और बाहरी रत्न भंडार के सभी रत्नों को मंदिर के अंदर खातशेज और चांगडा घरों में बने एक अस्थायी स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा में रखा गया है.