अश्विन ने ली नया सफर की शुरुआत, UAE और ऑस्ट्रेलिया में खेलेंगे T20 मुकाबले
नई दिल्ली: पूर्व ऑफ स्पिनर आर. अश्विन भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कहां खेलेंगे, ये एक बड़ा सवाल था? लेकिन, अब लगता है कि वो दुनिया की एक नहीं बल्कि दो T20 लीग में खेल सकते हैं. मतलब अश्विन का धमाल दो देशों की T20 लीग में देखने को मिल सकता है. ऐसी खबर है कि अश्विन ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग यानी BBL और UAE में खेली जाने वाली इंटरनेशनल T20 लीग यानी ILT20, दोनों में खेल सकते हैं.
BBL और ILT20 में खेलेंगे अश्विन- रिपोर्ट
अश्विन के दूसरे देश की T20 लीग में खेलने की खबरें उनके IPL से संन्यास के बाद से ही आने लगी थी. पहले खबर थी वो BBL या ILT20 में से किसी एक में खेल सकते हैं. लेकिन, अब क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने अपना नाम ILT20 के ऑक्शन में तो रजिस्टर कराया ही है. उसके अलावा वो ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में भी खेलते दिख सकते हैं.