395 उत्पादों पर टैक्स कम, पीएम मोदी का बड़ा कदम, जीएसटी बचत उत्सव का ऐलान
व्यापार: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 395 से अधिक वस्तुओं पर जीएसटी घटाने या कर की दरों को शून्य करने का जो फैसला लिया है वह बड़ा और ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि देश में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) अब स्थिर और सफल हो चुका है। इसलिए जनता को राहत देने का समय आ गया है। गृह मंत्री ने कहा कि सरकार का यह निर्णय करदाताओं और सरकार के बीच भरोसे का नया युग लेकर आया है।
जीएसटी परिषद की बैठक के बाद कर कटौती की सौगात
शाह ने सरकार की नीतियों को रेखांकित करते हुए कहा, पीएम मोदी ने राज्यों को उनके नुकसान की भरपाई की