देश

यूनाइटेड वे गरबा महोत्सव में खिलाड़‍ियों की मुश्किलें बढ़ीं, हजारों खर्च कर पहुंचे लोग ग्राउंड पर कीचड़ देखकर चौंके, हाय-हाय के नारे गूंजे

अहमदाबाद/वडोदरा: गुजरात के वडोदरा में नवरात्रि के पहले दिन गरबा खेलैया को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ा। शहर के अलग-अलग हिस्सों में लगे जाम के बाद जब यूनाइटेड वे गरबा महोत्सव के ग्राउंड में जब लोग पहुंचे तो उनका सामना कीचड़ से हुआ। हजारों रुपये खर्च करके गरबा पास हासिल करने वालों लोगों ने हाय-हाय के नारे लगाए। लोगों ने कहा अतुल पुरोहित (प्रख्यात गायक) से दखल की मांग की। इसके बाद गायक अतुल पुरोहित को बीच बचाव में उतरना पड़ा। गुजरात में नवरात्रि से पहले बारिश हुई थी। इसके चलते गरबा आयोजकों के लिए ग्राउंड तैयार करना बड़ी चुनौती थी। ग्राउंड तैयार नहीं होने के बाद एंट्री पर लोगों ने नाराजगी व्यक्त की। आयोजकों ने खेलैया का गुस्सा देखकर किसी तरह से विवाद को शांत किया। आयोजकों ने एक दिन का समय मांगा और कहा कि मंगलवार को बारिश नहीं हुई तो ग्राउंड ठीक कर देंगे। आईएमडी ने वडोदरा में मंगलवार को भी बारिश की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट में जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *