GST सुधार का असर नहीं, बाजार खुलते ही सेंसेक्स डूबा फिर हल्का उभरा
व्यापार: केंद्र सरकार की तरफ से जीएसटी से जुड़े सुधार आज से लागू हो गए हैं। इस बीच शेयर बाजार की दिन की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। सेंसेक्स 400 से ज्यादा अंकों का गोता लगाकर 82,151.07 पर आ गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 88.95 अंक गिरकर 25,238.10 पर पहुंच गया। हालांकि, कारोबार बढ़ने के साथ ही यह गिरावट कुछ कम हुई। सेंसेक्स 10 बजे तक अपने पिछले बंद से 100 अंक, जबकि निफ्टी 15 अंक नीचे कारोबार कर रहा था।
बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, जीएसटी में कटौती का असर शेयर मार्केट में देखने को मिलेगा। हालांकि, एच-1बी वीजा की फीस बढ़ने से बाजार में कुछ सुस्ती देखने को मिल सकती है, जो कि बाद में स्थिर हो सकती है। विशेष