जल रहा है गाजा, अब ज्यादा वक्त नहीं…… 3 लाख फिलिस्तीनियों ने छोड़ी पट्टी
तेलअवीव । इजरायल की सेना गाजा पट्टी में लगातार हवाई हमले कर रही है। इन हमलों के कारण गाजा सिटी के करीब 3.5 लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाना पड़ा है। इजरायल के रक्षा मंत्री ने कहा है कि गाजा जल रहा है, जो एक बड़ी सैन्य कार्रवाई की ओर इशारा करता है। वहीं इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ कर दिया है कि उनका देश हमास के नेताओं को कहीं नहीं छोड़ेगा, चाहे वे कहीं भी छुपे हों। वहीं अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने इजरायल का दौरा कर कहा है कि युद्धविराम के लिए समय बहुत कम बचा है। हमास के मामले में अमेरिका लगातार इजरायल की कार्रवाई का समर्थन कर रहा है। हमास का मानना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान इजरायल को खुला समर्थन दे रहा है, जिससे नेतन्याहू समझौता करने से बच रहे हैं। अमेरिका का मानना है कि कतर इस संघर्ष में मध्यस्थता कर सकता है, लेकिन नेतन्याहू के बयान से पता चलता है कि इजरायल और अमेरिका के बीच कतर की भूमिका को लेकर मतभेद हैं। हमास ने फिर कहा हैं कि इजरायली हमलों से बंधकों की जान को खतरा है। उन्होंने इस पूरे संघर्ष के लिए अमेरिका और इजरायल दोनों को जिम्मेदार ठहराया है।
3,50,000 फिलिस्तीनियों ने छोड़ा गाजा