अश्विन की अनकही दास्तान – मुश्किल हालात से उठकर बने क्रिकेट के सुपरस्टार
नई दिल्ली: रविचंद्रन अश्विन के लिए 17 सितंबर की तारीफ बेहद खास है. वो इसलिए क्योंकि आज ही के दिन 1986 में उनका जन्म हुआ था. अश्विन 39 साल के हो गए हैं और दुनियाभर के फैंस उन्हें इस खास मौके पर शुभकामनाएं दे रहे हैं. अश्विन ने अपने करियर में कई बड़े मुकाम हासिल किए हैं.वो साल 2011 में वर्ल्ड कप जीते. 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे. उन्होंने आईपीएल, चैंपियंस लीग भी जीती. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 537 विकेट झटके और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 765 विकेट हैं. टेस्ट में 37 बार उन्होंने पारी में पांच विकेट झटके और इसके साथ-साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 6 शतक भी जड़े. ये अश्विन के वो आंकड़े हैं जिन्हें हासिल करना बेहद मुश्किल है लेकिन आइए हम आपको बताते हैं उनके आंकड़ों से हटकर कुछ ऐसी बातें जो बेहद कम फैंस जानते हैं.
आर अश्विन इंजीनियर भी हैं