सुनील गावस्कर ने पाकिस्तान टीम की पोल खोली, इतिहास की गवाही से उजागर हुई सच्चाई
नई दिल्ली: पाकिस्तान की टीम एशिया कप 2025 में भारत के हाथों जिस तरह से हारी है, उसके बाद उसका बुरा हश्र हो चुका है. हार के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने हाथ ना मिलाकर जले पर नमक छिड़कने का तो काम किया है. पाकिस्तान की टीम के परफॉर्मेन्स पर हर किसी के पास कुछ ना कुछ कहने को है. लेकिन, जो बात सुनील गावस्कर ने कही है वो आज की नहीं बल्कि पाकिस्तानी क्रिकेट के 65 साल के इतिहास के आधार पर कही गई है. भारतीय क्रिकेट के लिटिल मास्टर ने पाकिस्तान की मौजूदा टीम को पोपट का नाम दिया है.
ये पाकिस्तान की नहीं, पोपट टीम है- गावस्कर