सीमांचल की कनेक्टिविटी को मिली नई रफ्तार
पटना। बिहार को सोमवार को वंदे भारत एक्सप्रेस का नया तोहफा मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दानापुर–जोगबनी वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन किया। यह हाईस्पीड ट्रेन पटना से सीमांचल और कोसी क्षेत्र की यात्रा को तेज़, आरामदायक और आधुनिक बनाएगी। ट्रेन का नियमित परिचालन 17 सितंबर से शुरू होगा और टिकट बुकिंग भी जारी है।
रूट और समय
वंदे भारत एक्सप्रेस दानापुर से जोगबनी के बीच 453 किमी की दूरी तय करेगी। ट्रेन नंबर 26302 दानापुर से शाम 5:10 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 1:20 बजे जोगबनी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 26301 जोगबनी से सुबह 3:25 बजे खुलेगी और दिन में 11:30 बजे दानापुर पहुंचेगी। मुख्य स्टॉपेज: दानापुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, अररिया कोर्ट, फारबिसगंज और जोगबनी।