फिल सॉल्ट बने बाउंड्री किंग, धुआंधार पारी में सूर्या का रिकॉर्ड तोड़ा
नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे T20I मैच में फिल सॉल्ट का तूफान देखने को मिला. मैनचेस्टर के मैदान में फिल सॉल्ट ने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों को खूब पिटाई की. इस दौरान उन्होंने केवल बाउंड्री से ही 108 रन ठोक दिए. इसके साथ ही उन्होंने भारत के T20I टीम के कप्तान सूर्यकुमार के एक रिकॉर्ड को तोड़ दिया. फिल सॉल्ट ने विकेटकीपर बल्लेबाज जॉस बटलर के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए केवल 47 गेंदों में रिकॉर्ड 127 रनों की साझेदारी करके साउथ अफ्रीका के जोश को पूरी तरह से ठंडा कर दिया. इस दौरान फिल सॉल्ट ने इंग्लैंड की ओर से सबसे तेज शतक ठोकने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.
फिल सॉल्ट ने तोड़ा ये रिकॉर्ड
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ केवल 39 गेंदों में शतक ठोक दिया. इसके साथ ही वो इंग्लैंड की ओर से सबसे तेज शतक ठोकने वाले बल्लेबाज बन गए. इससे पहले ये रिकॉर्ड लियम लिविंगस्टन के नाम था, जिन्होंने साल 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ केवल 42 गेंदों में शतक बनाया था. फिल सॉल्ट ने इस मैच में 60 गेंदों में 15 चौके और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 141 रन बनाए. इस दौरान वो केवल बाउंड्री से ही 108 रन ठोककर अपने ही एक रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.
इससे पहले फिल सॉल्ट ने साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ केवल बाउंड्री से 88 रन बनाए थे. उस मैच में सॉल्ट ने 57 गेंदों में 7 चौके और 10 छक्कों की मदद से 119 रन बनाए थे. सॉल्ट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 141 रनों की पारी खेलकर इंग्लैंड की ओर से T20I में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. इससे पहले ये रिकॉर्ड उन्हीं के नाम था, जब उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 119 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने सूर्यकुमार यादव के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ा
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने T20I में चार या