बल्लेबाजी क्रम को लेकर कोच ने दी सफाई, बोले संजू सैमसन हर जगह फिट बैठते हैं
नई दिल्ली: विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के बल्लेबाजी स्थान को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं, लेकिन भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने इस बल्लेबाज का समर्थन करते हुए कहा है कि वह किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं। भारत ने एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत यूएई के खिलाफ मैच से की थी। उस मैच में सैमसन को प्लेइंग-11 में शामिल होने का मौका मिला था, लेकिन वह ओपनिंग करने नहीं आए थे। वहीं, तीसरे नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव उतरे थे जिसके बाद यह चर्चा शुरू हो गई थी कि सैमसन किस स्थान पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे।
गिल की वापसी से बदला स्थान
भारत का सामना अब रविवार को पाकिस्तान से होना है और इससे पहले कोटक ने सैमसन पर भरो