मिजोरम की राजधानी अब रेलवे मानचित्र पर दर्ज
आइजोल/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मिजोरम को भारतीय रेल नेटवर्क से जोड़ने वाली बैराबी–सैरांग नई रेल लाइन का उद्घाटन किया। लगभग 8,070 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह परियोजना राज्य की राजधानी आइजोल को पहली बार रेलवे मानचित्र पर ले आई है।
खराब मौसम के कारण पीएम मोदी आइजोल नहीं पहुंच पाए और लेंगपुई एयरपोर्ट से वर्चुअल मा