बिल गेट्स की बेटी फीबी गेट्स नए रिश्ते को लेकर चर्चा में, बोलीं- वो दुनिया से अलग है
वाशिंगटन। माइक्रोसॉफ्ट संस्थापक बिल गेट्स की बेटी फीबी गेट्स एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने अपने दो साल पुराने रिश्ते को खत्म कर दिया है। फीबी का रिश्ता आर्थर डोनाल्ड से था, जो बीटल्स गायक पॉल मैककार्टनी के पोते हैं। लेकिन अब फीबी ने एक नए बॉयफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप की पुष्टि की है।
फीबी ने अपने पॉडकास्ट “द बर्नट्स” में खुलासा किया कि वह एक ऐसे शख्स को डेट कर रही हैं, जिसका सोशल मीडिया से कोई लेना-देना नहीं है। फीबी के मुताबिक यही बात उन्हें सबसे ज्यादा आकर्षित करती है, क्योंकि आज के दौर में ज्यादातर रिश्ते ऑनलाइन दुनिया से प्रभावित होते हैं। उन्होंने कहा, कि यह मेरे लिए बिल्कुल नया है और अब तक का सबसे बेहतरीन अनुभव है।
फीबी का करियर और नेटवर्थ