भारत ने बेल्जियम कोर्ट को दिया आश्वासन– मेहुल चौकसी को जेल में मिलेगी पूरी सुविधा
नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के 12,000 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोपी मेहुल चौकसी को भारत लाने की तैयारी तेज हो गई है। भारत सरकार ने बेल्जियम कोर्ट में प्रत्यर्पण की मांग करते हुए बताया है कि चौकसी को आर्थर रोड जेल (मुंबई) में अंतरराष्ट्रीय मानकों के मुताबिक सुविधाएं दी जाएंगी।
जेल में खास व्यवस्था
गृह मंत्रालय ने जानकारी दी कि 66 वर्षीय चौकसी को आर्थर रोड जेल की बैरक नंबर 12 में रखा जाएगा। यहां उन्हें कॉटन का गद्दा, तकिया, चादर और कंबल मिलेगा। जरूरत पड़ने पर धातु या लकड़ी का बिस्तर भी उपलब्ध कराया जाएगा। चूंकि मुंबई का मौसम गर्म और नमी वाला है, इसलिए हीटिंग की व्यवस्था की जरूरत नहीं होगी।