महेंद्रगढ़ के नारनौल में अटेली के पास स्थित महासर माता धाम में ‘जय महासर धाम’ फिल्म की शूटिंग चल रही
महेंद्रगढ़ के नारनौल में अटेली के पास स्थित महासर माता धाम में ‘जय महासर धाम’ फिल्म की शूटिंग चल रही है। इस फिल्म में रामायण में माता सीता की भूमिका निभाने वाली दीपिका चिखलिया के अलावा बॉलीवुड स्टार अखिलेंद्र मुख्य भूमिका में हैं।