हॉरर का मज़ा फीका, ‘शापित आईना’ ने दर्शकों को किया निराश
मुंबई: पैरानॉर्मल मामलों के विशेषज्ञ रहे एड और लोरेन वॉरेन दंपत्ति के आखिरी केस को ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ में दिखाया गया है। यह फिल्म ‘द कॉन्ज्यूरिंग’ फ्रेंचाइजी का नौवां भाग और कथित तौर पर आखिरी भाग है। हालांकि, ये फिल्म पिछले भागों के मुकाबले कमजोर पड़ती दिख रही है। हॉरर और रूह कंपा देने वाले सीन्स देखकर जहां दर्शकों को पसीने आने चाहिए, तो वहां फिल्म थोड़ी उबाऊ लगती है। ये कहा जा सकता है कि ‘द कॉन्ज्यूरिंग’ सीरीज को इस अंतिम भाग से अच्छी विदाई नहीं मिली।
फिल्म में कुछ दृश्य आपको सीट पर जमने के लिए मजबूर कर सकते हैं। साथ ही फिल्म में आपको कुछ पुराने भागों की भी झलक मिलती है, जो आपको उस दौर में ले जाएगा। तो आइए जानते हैं फिल्म के सकारात्मक और नकारत्मक पक्ष।