‘मेहर’ के लिए शिल्पा शेट्टी का प्यार, बोलीं- मेरे हीरो का पहला ऑटोग्राफ
मुंबई: राज कुंद्रा ने साल 2023 में फिल्म ‘यूटी69’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा। आज उनकी पहली पंजाबी फिल्म ‘मेहर’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस खास मौके पर शिल्पा ने सोशल मीडिया हैंडल पर एक खास वीडियो शेयर किया और पूरी ‘मेहर’ की टीम को शुभकामनाएं भी दीं।
शिल्पा का पोस्ट
शिल्पा ने आज इंस्टाग्राम हैंडल पर राज कुंद्रा के साथ एक खास वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शिल्पा कहती हैं, ‘पहला ऑटोग्राफ। अभी तक सिर्फ चेक पर लेती थी मैं।” शिल्पा ने इस शानदार वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, मेरे सदाबहार हीरो (राज कुंद्रा) का पहला ऑटोग्राफ। पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए आपको ढेर सारी शुभकामनाएं। मुझे आप पर और मेहर में आपके ईमानदार अभिनय पर बहुत गर्व है। यह फिल्म आपको अपार सफलता दिलाए। एक नई शुरुआत की दहलीज पर, आपको और मेहर की पूरी टीम को आज रिलीज के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं। रब मेहर करे।’
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के बारे में
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने फरवरी 2009 में सगाई की और 22 नवंबर 2009 को शादी कर ली। 21 मई 2012 को उनके बेटे का जन्म हुआ। 15 फरवरी 2020 को सरोगेसी के जरिए उनकी एक बेटी हुई। शिल्पा अक्सर अपने दोनों ब