फीचर्डमनोरंजन

‘जनहित में जारी’ वीकेंड में नहीं दिखा पाई दम

बॉक्‍स ऑफिस पर रविवार को एक ओर जहां ‘भूल भुलैया 2’ ने 3.40 करोड़ रुपये और ‘सम्राट पृथ्‍वीराज’ ने 3.25 करोड़ रुपये का बिजनस किया, वहीं शुक्रवार को रिलीज नुसरत भरूचा की फिल्‍म ‘जनहित में जारी’ अपना दम दिखाने में नाकाम साबित हुई है। फिल्‍म के कॉन्‍टेंट की भले ही तारीफ हो रही है, लेकिन सच्‍चाई यही है कि सिनेमाघरों में यह फिल्‍म दर्शकों को लुभा नहीं पा रही है। हालांकि, इस फिल्‍म की कमाई में रविवार को ओपनिंग डे के मुकाबले 55 परसेंट की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन यह फिल्‍म 1 करोड़ रुपये भी नहीं कमा सकी। रिलीज के तीसरे दिन फिल्‍म ने 90 लाख रुपये की कमाई की है। जबकि कमल हासन की ‘विक्रम’ हिंदी वर्जन में फुस्‍स साबित हुई। कमोबेश यही हाल ‘777 चार्ली’ का भी है। सबसे बेहतर स्‍थ‍िति में हॉलिवुड फिल्‍म ‘जुरासिक वर्ल्‍ड डोमिनियन’ है, जिसने रविवार को 12.25 करोड़ रुपये का बिजनस किया है।

‘जुरासिक वर्ल्‍ड डोमिनियन’ के लिए भारतीय Box Office पर पहला वीकेंड अच्‍छा रहा है। इस फिल्‍म ने 35.50 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। मल्‍टीप्‍लेक्‍स ऑडियंस को फिल्‍म पसंद आ रही है। लिहाजा, इस फिल्‍म ने रविवार को 12.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। शनिवार को इस फिल्‍म ने 11.50 करोड़ रुपये कमाए थे। जबकि शुक्रवार को 8.15 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन हुआ था। यह फिल्‍म गुरुवार को शाम 4 बजे ही रिलीज हो गई थी। ऐसे में गुरुवार को पेड प्रीव्‍यूज से फिल्‍म ने 3.60 करोड़ रुपये कमा लिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *