वायरल वीडियो पर मचा बवाल, पठान के पिता ने धोनी और कपिल देव पर साधा निशाना
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट जगत में इन दिनों इरफान पठान का एक पुराना वीडियो सुर्खियों में है। इस वीडियो में पठान ने अपने करियर के अंतिम चरण और एमएस धोनी की कप्तानी के दौरान टीम से बाहर होने पर खुलकर बात की थी। अब इस वीडियो पर दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सिर्फ इरफान ही नहीं, बल्कि गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह भी खुलकर इस बारे में बोल चुके हैं कि धोनी की कप्तानी में उनके साथ कैसा व्यवहार हुआ। इसके साथ ही उन्होंने कपिल देव और बिशन सिंह बेदी पर भी निशाना साधा।