नो एंट्री सॉन्ग को मिला नया ट्विस्ट, फरदीन खान और उनके बच्चों ने जीता दिल
मुंबई: सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान की फिल्म ‘नो एंट्री’ को बॉलीवुड की कल्ट कॉमेडी फिल्म माना जाता है। इस फिल्म का एक-एक सीन आज भी लोगों के जेहन में ताजा है। हाल ही में फिल्म ने अपनी रिलीज के 20 साल भी पूरे किए थे। अब अभिनेता फरदीन खान ने अपने बच्चों के साथ फिल्म के एक गीत से जुड़े एक दृश्य को रीक्रिएट किया है।
फरदीन ने शेयर किया वीडियो
फरदीन खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने बच्चों के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में फरदीन ने फिल्म ‘नो एंट्री’ के गीत ‘कहां हो तुम’ के एक सीन को रीक्रिएट किया है। ‘कहां हो तुम’ के गाने के एक सीन, जिसमें फरदीन खान और अनिल कपूर एक हाथ आगे बढ़ाकर आगे की ओर दौड़ते हैं। फरदीन ने अब इसी सीन को अपने बच्चों डायनी और अजारियस के साथ 20 साल बाद फिर रीक्रिएट किया है। इसके साथ फरदीन ने कैप्शन में लिखा, ‘मुझे लगा कि अब जरूरी बात बताने का समय आ गया है, ‘कहा हो तुम’ का हुक स्टेप। कुछ परंपराएं बस इंतजार नहीं कर सकतीं।’
2005 में रिलीज हुई थी फिल्म
अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित ‘नो एंट्री’ साल 2005 में रिलीज हुई थी। फिल्म में फरदीन खान और अनिल कपूर के अलावा सलमान खान, लारा दत्ता, ईशा देओल और सेलिना जेटली जैसे सितारे भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए थे।
फिल्म के सीक्वल की चल रही तैयारी