खाद्य कीमतों को स्थिर रखने में मददगार साबित होगी एलपीजी दामों में कटौती
नई दिल्ली। 1 सितंबर से तेल विपणन कंपनियों (IOC, BPCL, HPCL) ने 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 51.50 रुपये की कटौती की है। नए दाम लागू हो चुके हैं, जिससे होटल, रेस्तरां और ढाबों जैसे व्यवसायों को राहत मिलेगी।
नए रेट (19 किलो कमर्शियल सिलेंडर)
दिल्ली: ₹1,580 (पहले ₹1,631.50)
मुंबई: ₹1,532 (पहले ₹1,583.50)